
आमने-सामने ED और कोलकाता पुलिस, अभिषेक बनर्जी से पूछताछ से पहले ही ED अधिकारियों को भेजा समन
ABP News
कालीघाट पुलिस ने ईडी के तीन अधिकारियों को सोमवार को समन भेजकर पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है. इधर दिल्ली में कल अभिषेक बनर्जी से ईडी पूछताछ करने वाली है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी कोयला घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए कल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे. अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी दोनों से 21 और 22 मार्च को दिल्ली में पूछताछ होगी. हालांकि इसी मामले की चांज कर रहे इडी के अधिकारियों को अब कोलकाता पुलिस ने समन भेज कर पेश होने को कहा है.
कालीघाट पुलिस ने ईडी के तीन अधिकारियों को सोमवार को समन करके पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है. इस वक्त ये तीनों अधिकारी कोयला घोटाले और पशु तस्करी मामले की जांच कर रहे हैं. जांच अधिकारी, सहायक और पर्यवेक्षण अधिकारी को कल यानी सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजे के बीच सीआरपीसी की धारा 160 के तहत बुलाया है.
