
आपने घबराना नहीं: Omicron से तमिलनाडु समेत इन 10 राज्यों में ठीक हुए सभी लोग, इस वेरिएंट का एक भी एक्टिव केस नहीं
ABP News
Corona Threat: भारत में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. कोरोना के मामले एक बार बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते दिन पिछले 224 दिन बाद सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए हैं.
Corona Omicron Variant: भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिन शनिवार को देश में ओमिक्रोन के 552 नए मामले सामने आए, जिसके बाद 27 राज्यों में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3623 हो गई है. ओमिक्रोन के 3623 मामलों में से 1409 लोग या तो देश से बाहर चले गए या स्वस्थ हो गए. इसके अलावा 10 राज्य ऐसे भी हैं जहां ओमिक्रोन के सभी मरीज ठीक हो गए और फिलहाल अभी ओमिक्रोन का कोई मरीज नहीं है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) ऐसा सातवां राज्य है, जहां देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन (185) के मामले आए हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि तमिलनाडु में ओमिक्रोन के सभी 185 मरीज ठीक हो गए हैं. फिलहाल यहां ओमिक्रोन को कोई एक्टिव केस नहीं है. तमिलनाडु के अलावा गोवा (19), असम (9), मध्य प्रदेश (9), चंडीगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (3), पुड्डुचेरी (2), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1), मणिपुर (1) में भी ओमिक्रोन के सभी मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं. इसलिए घबराना नहीं है.
