)
आपके बच्चे का भी पढ़ाई में नहीं लगता है मन? ये टिप्स बना सकते हैं उसे किताबी कीड़ा
Zee News
Parenting Tips: अगर आपको किसी समय लग सकता है कि आपका बच्चा हतोत्साहित है क्योंकि उसने पढ़ने के लिए कठिन विषय चुन लिया है तो आप उससे बात कर सकते हैं. लेकिन उसका पढ़ने में क्यों नहीं मन लगता है और ऐसे कौनसे टिप्स हैं जिनसे आप उसका पढ़ने में मन लगा सकते हैं.
नई दिल्लीः Parenting Tips: साल 2023 के एक सर्वे में पाया गया कि ब्रिटेन में 8 से 18 साल के 50% से ज्यादा बच्चे अपने खाली समय में पढ़ने का आनंद नहीं लेते हैं. इसी तरह अमेरिका में 13 साल के सिर्फ 14% छात्र ही हर रोज मौज-मस्ती के लिए पढ़ते हैं.
More Related News
