)
आपके चेहरे में खुशी ला सकता है 1 कटोरी पास्ता, वैज्ञानिकों ने रिसर्च में किया खुलासा
Zee News
Pasta: पास्ता खाने से भी हमारा मूड काफी बेहतर हो सकता है. इसे खाने से हमें सुकून और खुशी मिल सकती है. अगर आपको भी इस बात पर विश्वास नहीं है तो बता दें कि इटली के कुछ वैज्ञानिकों ने इस बात को साबित किया है.
नई दिल्ली: Pasta: हमारे सामने जब कुछ अच्छा, टेस्टी, चटपटा और हमारा मनपंस खाना हो तो हम सारे दुखों को भूल जाते हैं. अच्छा खाना हमारे खराब मूड को बिल्कुल फ्रेश कर देता है. बता दें कि पास्ता खाने से भी हमारा मूड काफी बेहतर हो सकता है. इसे खाने से हमें सुकून और खुशी मिल सकती है. अगर आपको भी इस बात पर विश्वास नहीं है तो बता दें कि इटली के कुछ वैज्ञानिकों ने इस बात को साबित किया है.
More Related News
