
आपकी बेटी की शादी की चिंता सरकार की, मिलेगी आर्थिक मदद, बस करना होगा ये काम
Zee News
बेटी की शादी करना एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है. इसे लेकर माता-पिता वर्षों से सपना संजोते हैं. पैसे इकट्ठा करते हैं और योजनाएं बनाते हैं. लेकिन, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सामने इस प्रक्रिया में काफी चुनौतियां भी आती हैं. ऐसे में सरकार की ओर से गरीबों, जरूरतमंदों को बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है.
नई दिल्लीः बेटी की शादी करना एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है. इसे लेकर माता-पिता वर्षों से सपना संजोते हैं. पैसे इकट्ठा करते हैं और योजनाएं बनाते हैं. लेकिन, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सामने इस प्रक्रिया में काफी चुनौतियां भी आती हैं. ऐसे में सरकार की ओर से गरीबों, जरूरतमंदों को बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है.
मध्य प्रदेश सरकार करती है मदद दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय मिशन प्रदेश के गरीब और कमजोर परिवारों की मदद के लिए योजना शुरू की गई है. इसके तहत निराश्रित, निर्धन कन्या/विधवा/तलाकशुदा के सामूहिक विवाह/निकाह के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. यह योजना 2006 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नाम से शुरू की गई.
