
आज से बना दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड, शुरुआत में इन स्कूलों को किया जाएगा संबद्ध
NDTV India
अभी दिल्ली में अधिकतर स्कूल CBSE से मान्यता प्राप्त हैं जबकि कुछ स्कूलों में ICSE बोर्ड की मान्यता भी है.दिल्ली में 1000 सरकारी स्कूल है जबकि 1700 स्कूल प्राइवेट हैं.
दिल्ली की अपना शिक्षा बोर्ड (Delhi Board Of School Education) मंगलवार से अस्तित्व में आ गया. दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) को मंगलवार को रजिस्टर कराया गया है.शुरुआत में दिल्ली सरकार के 20-25 सरकारी स्कूलों को दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध किया जाएगा. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बजट में इसकी रूपरेखा रखी थी.More Related News
