आज शनिवार को ऐसे करें शनि देव का प्रसन्न, साढ़े साती और ढैय्या से मिलेगी राहत, इन 5 राशियों पर शनि की है दृष्टि
ABP News
शनिवार का दिन, शनि देव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. 26 फरवरी को शनिवार का दिन है. इस दिन शुभ संयोग भी बन रहे हैं.
शनि देव को कर्मफलदाता कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जब नाराज होते हैं तो मनुष्य के जीवन में दुख और कष्ट का अंबार लग जाता है. यही कारण है कि हर व्यक्ति शनि देव को प्रसन्न रखना चाहता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन सबसे शुभ माना गया है. आज शनि देव की पूजा के लिए शुभ संयोग भी बना हुआ है. कैसे आइए जानते हैं-
26 फरवरी का पंचांगपंचांग के अनुसार 26 फरवरी 2022, शनिवार का फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी और एकादशी की तिथि का योग बना हुआ है. प्रात: 10 बजकर 42 मिनट तक दशमी की तिथि रहेगी, इसके बाद एकादशी की तिथि प्रारंभ होगी. एकादशी की तिथि को अत्यंत शुभ तिथि माना गया है. एकादशी की तिथि मे पूजा करने से शनि देव विशेष प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं. इसके साथ ही आज सिद्धि योग भी बना हुआ है.