
आज लखनऊ जाएंगे पीएम मोदी, यूपी को देंगे 4737 करोड़ की सौगात, 75 हजार गरीबों को मिलेगी आवास की चाबी
ABP News
PM Modi in UP: पीएम मोदी आज UP के 75 जिलों में 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी PMAY(U) के तहत घरों की चाबियां डिजिटल रूप से सौंपेंगे.लाभार्थियों के साथ वर्चुअल बातचीत भी करेंगे.
PM Modi in UP: देश की आजादी के 75वें साल के खास मौके पर उत्तर प्रदेश को 75 परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. आज लखनऊ आ रहे पीएम मोदी यहां तीन दिवसीय राष्ट्रीय 'न्यू अर्बन इंडिया कान्क्लेव' का शुरुआत करेंगे. साथ ही, 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. ये कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होने की संभावना है.
सोमवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. राजनाथ सिंह सोमवार को ही लखनऊ आ गए. लखनऊ राजनाथ सिंह का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है.
