
आज का विचार: संकट आने पर घबराएं नहीं, इन बातों का ध्यान रखें
ABP News
Daily Quotes: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि संकट के समय ही व्यक्ति की असली परीक्षा होती है. संकट के समय इन बातों का ध्यान रखें.
Aaj Ka Suvichar: गीता उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं जो व्यक्ति संकटो से घबरा कर बैठ जाता है, उसके लिए सफलता कहां. श्रेष्ठ मनुष्य वही है जो हर परिस्थिति में गंभीरता और धैर्य को धारण किए रहता है. शास्त्रों में कहा गया है कि व्यक्ति की सफलता और असफलता उसके अच्छे बुरे कर्मों पर निर्भर करती है. जो व्यक्ति गलत कृत्य करता है, दूसरों का अहित करने के लिए सदैव आतुर रहता है, दूसरों के धन पर गलत दृष्टि डालता है, मानवता के विरूद्ध कार्य करता है, ऐसे व्यक्ति को कभी सफलता प्राप्त नहीं होती है. वहीं जो दूसरों के सेवा करता है, सभी के लिए प्रेम का भाव रखता है, प्रकृति की सेवा करता है, सभी को आदर सम्मान प्रदान करता है. ऐसे लोगों को हर स्थान पर सराहना और सम्मान प्राप्त होता है. ऐसे लोगों के जीवन में यदि संकट आ जाए तो ऐसे लोग आसानी से इससे छुटकारा प्राप्त कर लेते हैं.More Related News
