
आज अयोध्या का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी, रामलला के दर्शन करेंगे
ABP News
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या का दौरा कर सकते हैं, योगी अयोध्या में निर्माणाधीन दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा वो रामलला के दर्शन भी करेंगे.
Yogi Adityanath in Ayodhya: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राम नगरी अयोध्या का दौरा सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के आज दोपहर 12:45 बजे अयोध्या पहुंचने की संभावना है. अयोध्या पहुंचकर योगी सबसे पहले पहले निर्माणाधीन दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वो दर्शन नगर के ट्रामा सेंटर में लगे ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेंगे. साथ ही योगी अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. योगी फिर राम जन्मभूमि भी जाएंगे. यहां पर राम लला का दर्शन और पूजन करने के बाद वो राम मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि योगी हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी के दरबार में माथा भी टेकेंगे. इसके अलावा वो राम पैड़ी का निरीक्षण भी कर सकते हैं. साथ ही कुछ संतों से उनकी मुलाकात भी संभव है.More Related News
