
आगरा: मामूली विवाद के बाद पती-पत्नी ने की खुदकुशी, तीन साल पहले हुई थी शादी
ABP News
आगरा में पती-पत्नी ने मामूली विवाद के बाद खुदकुशी कर ली है. दोनों की शादी तीन साल पहले ही हुई थी.
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दंपति ने खुदकुशी कर ली है. 25 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. शनिवार को हुआ था विवादपुलिस ने बताया कि बोडला में राहुल नगर निवासी आकाश और आरती (23) के बीच शनिवार रात किसी मामले को लेकर विवाद हो गया था. जिसके आकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि जब आरती ने अपने पति को फांसी पर लटका पाया तो उसने अपनी कलाई काट कर आत्महत्या कर ली.More Related News
