
आखिर हो ही गया एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा का एडजस्टमेंट! सरकार में ना सही संगठन में मिली प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
ABP News
लंबे समय से उत्तर प्रदेश में युवा मोर्चा के अध्यक्ष के नाम की घोषणा का इंतजार हो रहा था, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बी एल सन्तोष और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह के दौरे से ठीक पहले अलग-अलग मोर्चे के अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए गए.
लखनऊः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बी एल संतोष सोमवार को लखनऊ आने वाले हैं, और उनके इस एक महीने के भीतर दूसरे लखनऊ दौरे से ठीक पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में शनिवार को कुछ नियुक्तियां हुईं. इसके अलावा लंबे समय से जिन मोर्चों के अध्यक्षों के नाम नहीं घोषित किये जा रहे थे आज उन्हें भी घोषित कर दिया गया. इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली नियुक्ति अगर किसी की हुई तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले पूर्व नौकरशाह और बीजेपी एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा की रही, जिन्हें आज उत्तर प्रदेश बीजेपी का प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया गया. इसके अलावा अर्चना मिश्रा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है, जबकि अमित वाल्मीकि को संगठन में प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.More Related News
