
आखिर दोबारा क्यों उठने लगा वुहान लैब से जुड़ी 'लीक थ्योरी' से धुआं, जानें चीन ने क्या दी सफाई?
Zee News
Coronavirus Origin: कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है। ऐसे में चीन की वुहान लैब से जुड़ी 'लीक थ्योरी' फिर से सबके सामने आ गई है।
कोरोना वायरस संकट को बने हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो गया है। दिसंबर 2019 में सामने आए इंफेक्शन के कारण दुनियाभर में अबतक करोड़ों लोग बीमार पड़ चुके हैं और लाखों की जान जा चुकी है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो एक से ज्यादा बार संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस को SARS-COV-2 नाम दिया गया है। इसके अबतक कितने ही वैरिएंट्स आ चुके हैं, मगर फिर भी इसकी उत्पत्ति को लेकर आज भी एक रहस्य बना हुआ है। अबतक इसकी उत्पत्ति को लेकर चमगादड़ से पैंगोलिन तक पर शक किया जा चुका है। इसी दौरान 'लीक थ्योरी' के मुताबिक कुछ विशेषज्ञों ने चीन की वुहान लैब से इस वायरस के गलती से लीक होने की आशंका भी जताई थी, जिसके बाद यह वेट मार्केट में पहुंचा होगा। आपको बता दें कि वुहान में स्थित यह लैब उसी वेट मार्केट के पास मौजूद हैं, जहां कोरोना वायरस के शुरुआती मामलों के कलस्टर मिले थे। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जैविक मामलों पर शोध किए जाते हैं। लेकिन डेढ़ साल बाद आखिर फिर क्यों वुहान लैब की 'लीक थ्योरी' से धुआं उठने लगा है। जानते हैं कि आखिर क्यों चीन पर दबाव पड़ रहा है और उसका क्या कहना है। ये भी पढ़ें:More Related News
