
आईफोन 14 में हो सकता है ये बदलाव, चिप को एप्पल कर सकता है रीब्रांड
ABP News
कोरोना और फ्लू संक्रमण की रफ्तार धीमी करने में मददगार हैं ब्रॉकली और पत्तेदार सब्जियां
एप्पल के सितंबर में या उसके आसपास आईफोन 14 सीरीज की घोषणा करने की उम्मीद है और अब एक नई रिपोर्ट बताती है कि आने वाले कुछ मॉडलों के लिए, कंपनी ए15 चिप को थोड़ा संशोधित करेगी. यह 5 एनएम प्रोसेस पर आधारित है और इसे ए16 के रूप में रीब्रांड करेगी. गिज्मोचाइना के अनुसार, वास्तविक नई चिप को ए16 प्रो के रूप में लेबल किया जा सकता है, जो संभवत: आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के लिए आरक्षित होगा.
विश्लेषक मिंग-ची कू ने कहा कि 6.1 इंच के आईफोन 14 प्रो और 6.7 इंच के आईफोन 14 प्रो मैक्स में ए16 चिप मिलेगी, जबकि 6.1 इंच के आईफोन 14 और 6.7 इंच के आईफोन 14 मैक्स में एक ही ए15 चिप होगी. कुओ का मानना है कि सभी मॉडलों में 6 जीबी मेमोरी होगी, प्रो मॉडल एलपीडीडीआर5 का उपयोग करेंगे और गैर-प्रो एलपीडीडीआर 4एक्स का उपयोग करेंगे.
