
अफ़ग़ानिस्तान: परिवार का दावा- तालिबान ने पूर्व उपराष्ट्रपति के भाई की हत्या की
The Wire
तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की हत्या कर दी है. रॉयटर्स के अनुसार, सालेह के भतीजे ने बताया है कि तालिबान ने रोहुल्लाह अज़ीज़ी की हत्या कर दी है और अब उनके शव को दफ़नाने भी नहीं दे रहे. उनका कहना है कि तालिबान चाहता है कि अज़ीज़ी का शव सड़े.
नई दिल्लीः तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की हत्या कर दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व उपराष्ट्रपति के भतीजे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में पंजशीर घाटी पर कब्जा करने के कुछ दिनों बाद सालेह के भाई रोहुल्लाह अजीजी की बर्बर हत्या कर दी गई. सालेह के भतीजे इबादुल्ला सालेह ने टेक्सट के जरिये बताया, ‘उन्होंने (तालिबान) मेरे चाचा की हत्या कर दी है. उन्होंने कल (गुरुवार) उन्हें मार डाला और तालिबान अब हमें उन्हें दफनाने भी नहीं दे रहा. उनका कहना है कि उनका (रोहुल्लाह) शव सड़ना चाहिए.’More Related News
