
असम : AIUDF के साथ गठबंधन पर कांग्रेस से BJP का सवाल- 'राहुल-प्रियंका हैं फिर अजमल की क्या जरूरत?'
NDTV India
बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF के साथ गठबंधन को लेकर BJP लगातार कांग्रेस पर हावी है. पार्टी के नेता हेमंत बिस्वा शर्मा ने सवाल किया है कि जब कांग्रेस के पास राहुल-प्रियंका गांधी हैं तो उन्हें बदरुद्दीन अजमल की क्या जरूरत है?
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने एक बार फिर कांगेस पर बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF के साथ गठबंधन को लेकर घेरा है. उन्होंने दावा किया है कि इससे कांग्रेस '50 साल और पीछे चली जाएगी.' शर्मा ने NDTV से कहा, '80 के दशक के शुरुआती सालों में पार्टी असम के लोगों से दूर हो गई और फिर कांग्रेस को खुद को यहां खड़े होने में 25 साल लगे, पहले हितेश्वर सैकिया और फिर तरुण गोगोई लगे इस काम में, लेकिन अब अजमल के साथ गठबंधन करके इन्होंने फिर से पार्टी को 50 सालों के लिए और पीछे कर दिया है.'More Related News
