
असम: हिमंता सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के बाद पुलिस कार्रवाई में हुई 28 आरोपियों की मौत
The Wire
हिमंता बिस्वा सरकार की अपराध को लेकर 'नरमी न बरतने' की नीति अपनाने के बाद मई से अब तक कम से कम 46 कथित अपराधी घायल हुए हैं. पुलिस आंकड़ों के मुताबिक़, मारे गए 28 आरोपियों में चार ड्रग तस्कर, सरकार के बेदख़ली अभियान के ख़िलाफ़ उतरे दो प्रदर्शनकारी, 11 'चरमपंथी' व 11 'अपराधी' शामिल हैं.
नई दिल्ली: असम की हिमंता बिस्वा शर्मा सरकार द्वारा अपराधों को लेकर ‘कोई नरमी न बरतने’ या ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने के बाद मई महीने से लेकर अब तक में कम से कम 46 कथित अपराधी घायल हुए हैं और फायरिंग घटनाओं में 28 लोगों की मौत हुई है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, असम पुलिस रिकॉर्ड्स के जरिये ये जानकारी प्राप्त हुई है.
इसी कड़ी में पुलिस के अनुसार, असम के जोरहाट में एक 28 वर्षीय आसू नेता अनिमेष भूयां की पीट-पीटकर हत्या मामले में प्रमुख आरोपी नीरज दास की बीते बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
प्रशासन का कहना है कि जब ये घटना हुई, उस समय वे कथित तौर पर पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहे थे.
