
असम-बंगाल विधान सभा चुनाव पर Jitendra Singh ने Zee News से की Exclusive बातचीत
Zee News
पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा. जबकि असम (Assam Assembly Election 2021 Date) की 126 विधान सभा सीटों पर 3 चरणों में चुनाव होना है. दोनों ही राज्यों में पहला चरण 27 मार्च को शुरू होगा और सभी चरण समाप्त होने के बाद 2 मई को रिजल्ट आएगा.
नई दिल्ली: देश के 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में बहुत जल्द विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) होने जा रहे हैं. सभी पार्टियों जोर शोर से चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहले ही चुनावों में जीत का दावा कर चुकी है. इसी बीच राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने असम और पश्चिम बंगाल चुनावों (Assam and West Bengal Election) को लेकर ZEE NEWS से Exclusive बातचीत की है. सवाल-1: असम में विधान सभा चुनाव होने हैं. आप मान के चल रहे हैं कि सत्ता में वापसी होगी. लेकिन विपक्ष, खासकर राहुल गांधी लगातार कह रहे हैं कि असम में आप को बेदखल करेंगे.जवाब: पिछले 6 साल में लोगों ने देखा है कि असम में कितना परिवर्तन हुआ है. इसका सबसे ज्यादा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जाता है. उन्होंने पूर्वोत्तर के 45 से ज्यादा दौरे किए हैं, जिसमें 35 से ज्यादा बार वे असम आए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के दौरे को अगर हम याद करें तो वह भी इससे कम हो जाएगा. मनमोहन सिंह असम से ही सांसद थे, लेकिन उनका यहां आना तभी होता था जब नॉमिनेशन भरना होता था. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने सारे व्यवस्था को इस तरह संचालित किया कि यहां पर विकास की धारा बहने लगी. कांग्रेस के लोग स्वीकार करें या ना करें, लेकिन जब उनका कोई नेता यहां आता था तो कहा जाता था कि लीडर फ्रॉम इंडिया यहां आया है. लेकिन पिछले 6 साल में देखा जाए तो कोई ऐसा समय नहीं रहा कि पूर्वोत्तर में केंद्र का कोई मंत्री न आया हो या भाजपा का कोई नेता यहां ना आए हो. जहां तक विकास का संबंध है, पहले असम से हड़ताल, हिंसा की खबरें आती थीं या फिर कोई भ्रष्टाचार का बड़ा घोटाला सामने आता था. लेकिन आज जो नई पीढ़ी है वह तो भूल भी बैठा है कि यहां पर कभी रोड ब्लॉक होता था. शांति और विकास एक दूसरे के पूरक हैं और हमने यहां पर शांति लाया है, विकास लाया है.
Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.










