
अर्दोआन की इस योजना से क्यों डरे तुर्की के लोग?
BBC
तुर्की के राष्ट्रपति ने पर्यावरण और आर्थिक प्रभावों से जुड़ी चिंताओं के बावजूद 'कनाल इस्तांबुल परियोजना' की ओर अपना पहला क़दम उठाया है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने पर्यावरण और आर्थिक प्रभावों से जुड़ी चिंताओं के बावजूद 'कनाल इस्तांबुल परियोजना' की ओर अपना पहला क़दम उठाया है. इस नहर के प्रस्तावित रूट पर बने एक पुल का उद्घाटन करते हुए शनिवार को अर्दोआन ने कहा, "आज हम तुर्की के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहे हैं. हम इस नहर परियोजना को इस्तांबुल के भविष्य की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं. हम मानते हैं कि ये नहर इस्तांबुलवासियों के जीवन की रक्षा करने के लिए ज़रूरी है." अपनी इस 'ड्रीम परियोजना' के बारे में अर्दोआन ने कहा कि बोस्पोरुस जलडमरुमध्य और इस्तांबुल को बचाने के लिए कनाल इस्तांबुल का निर्माण करना ज़रूरी है. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: गुरप्रीत सैनीMore Related News
