अरविंद केजरीवाल ने TV पर की PM से अपील, केंद्र ने कहा - 'राजनीति खेल रहे हैं'
NDTV India
टीवी पर लाइव बातचीत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देश की राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया. सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने पीएम-सीएम मीट को राजनीतिक उद्देश्य से इस्तेमाल किया. उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई हवाई मार्ग से पहुंचाने का मुद्दा उठाया, उन्हें शायद पता नहीं कि यह पहले से ही किया जा रहा है.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. देश में कोरोना के नए केसों की संख्या आज छलांग लगाते हुए 3.32 लाख तक पहुंच गई है, यही नहीं, पिछले 24 घंटों में 2,263 लोगों को संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. टीवी पर लाइव बातचीत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने देश की राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया. केंद्र सरकार ने बाद में आरोप लगाया कि केजरीवाल इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल राजनीति करने और झूठ फैलाने के लिए कर रहे हैं.सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने पीएम-सीएम मीट को 'राजनीतिक उद्देश्य' से इस्तेमाल किया. उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई हवाई मार्ग से पहुंचाने का मुद्दा उठाया, उन्हें शायद पता नहीं कि यह पहले से ही किया जा रहा है.More Related News