अयोध्या आने वाले श्रद्धालु बिना टेंशन कर सकेंगे मंदिरों में दर्शन, मुफ्त मिलेगी लॉकर की सुविधा
ABP News
अयोध्या में अक्सर अधिक शुल्क वसूली की शिकायतें आती थी. लेकिन, अब मुफ्त लॉकर मंदिर के पास ही उपलब्ध होने से दर्शनार्थियों को सुविधा होगी. सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं.
Free Locker Facility in Ayodhya: अयोध्या में रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब सामान रखने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पहले अमावा मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए मुफ्त लॉकर की सुविधा उपलब्ध करने की नई शुरुआत हुई है. सामान रखने के लिए लॉकर एक ही जगह उपलब्ध होने से दर्शनार्थियों को सहूलियत होगी. दर्शनार्थियों को होगी सुविधा बता दें कि, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में किसी भी प्रकार का सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. इसलिए, मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हों या फिर कोई अन्य सामान इसे रखने के लिए दर्शनार्थियों को लॉकर की जरूरत पड़ती थी. अभी तक दर्शनार्थी शुल्क देकर आसपास की दुकानों में बने लॉकर का प्रयोग करते थे. जहां अक्सर अधिक शुल्क वसूली की शिकायतें आती थी. लेकिन, अब मुफ्त लॉकर मंदिर के पास ही उपलब्ध होने से दर्शनार्थियों को सुविधा होगी.More Related News