
अमेरिकी H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से होगा शुरू, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
ABP News
H-1B Visa: अमेरिकी नागरिकता और इमिग्रेशन सर्विस (USCIS) वित्त वर्ष 2023 H-1B कैप के लिए जमा किए गए हर एक पंजीकरण (Registration) के लिए एक कंफर्मेशन नंबर प्रदान करेगा.
H-1B Visa News: अमेरिकी एच-1बी वीजा के लिए पंजीकरण 1 मार्च से शुरू होगा और 18 मार्च, 2022 तक खुला रहेगा. इस अवधि के दौरान याचिकाकर्ता और प्रतिनिधि ऑनलाइन एच-1बी पंजीकरण (H-1B Registration System) का इस्तेमाल करके अपना पंजीकरण पूरा करने और जमा करने में सक्षम होंगे. अमेरिकी नागरिकता और इमाइग्रेशन सर्विस (USCIS) ने एक प्रेस रिलीज के जरिए ये जानकारी दी है. अमेरिकी नागरिकता और इमाइग्रेशन सर्विस (USCIS) वित्त वर्ष 2023 H-1B कैप के लिए जमा किए गए हर एक पंजीकरण (Registration) के लिए एक कंफर्मेशन नंबर प्रदान करेगा. इस नंबर का उपयोग केवल पंजीकरण को ट्रैक करने के लिए किया जाएगा. कोई इस नंबर का इस्तेमाल केस स्टेटस को ट्रैक करने में नहीं कर सकता हैं.
एच-1बी वीजा के लिए पंजीकरण 1 मार्च से होगा शुरू
