अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से हुई विदेश मंत्री एस जयशंकर की बातचीत, कहा- आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता भारत
ABP News
हूवर इंस्टीट्यूशन की ओर से आयोजित ‘भारत: रणनीतिक भागीदारी के लिए अवसर और चुनौतियां’ विषय पर संवाद सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्कर के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता और ना ही कूटनीति के रूप में इसे जायज बता सकता है.
न्यूयॉर्कः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्कर के साथ बातचीत के दौरान आतंकवाद पर भारत की मंशा साफ की है. उनका कहना है कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता और ना ही कूटनीति के रूप में इसे जायज बता सकता है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच संघर्ष विराम पर हालिया समझौते को ‘अच्छा कदम’ बताया लेकिन इंगित किया कि दोनों देशों के बीच कुछ बड़े मुद्दे बाकी हैं. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘‘एक ना एक दिन दोनों पड़ोसियों को रास्ते तलाशने होंगे. यह सवाल नहीं है कि क्या हम एक साथ रह सकते हैं.’’ जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्कर के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की.More Related News