
अमेरिकी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 1 की मौत, 7 घायल
The Quint
grambling university shooting:अमेरिका की ग्रैंबलिंग यूनिवर्सिटी में रविवार को गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई. लुइसियाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अमेरिकी यूनिवर्सिटी में रविवार को गोलीबारी की खबर है. लुइसियाना की ग्रैंबलिंग यूनिवर्सिटी (Grambling University) में हुई इस गोलाबारी में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 7 अन्य घायल हैं.ADVERTISEMENT19 अक्टूबर तक कक्षाएं रद्दगोलीबारी 17 अक्टूबर को चल रहे होम कमिंग इवेंट के दौरान हुई. गोलीबारी के बाद इस इवेंट में शामिल सभी लोगों को पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया. गोलीबारी के बाद होम कमिंग इवेंट को रद्द कर दिया गया है. कैंपस में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 19 अक्टूबर तक कक्षाएं भी रद्द कर दी हैं.यूनिवर्सिटी में लगाया गया कर्फ्यूगोलीबारी की चपेट में 8 लोगों के आने की पुष्टि हुई है. इनमें से एक घायल हमारा छात्र है, जबकि बाकी लोग विश्वाद्यालय के छात्र नहीं हैं. इनमें से एक शख्स की मौत हो गई है.ग्रैंबलिंग यूनिवर्सिटीविश्वविद्यालय ने आगे कहा, ''इस वक्त मामले की जांच लुइसियाना पुलिस कर रही है. किसी को भी इस बारे में जानकारी हो तो दिए गए नंबरों सूचना दें. शाम साढ़े 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. ''(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...
