
अमेरिका में फेडरल जज बनने वाले पहले मुस्लिम बने जाहिद कुरैशी, सीनेट ने लगाई मुहर
ABP News
34 रिपब्लिकन सांसद डेमोक्रेट्स के साथ ऐतिहासि नामांकन की पुष्टि करने में शामिल हुए. पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी जाहिद कुरैशी अमेरिका में मुस्लिम फेडरल जज बननेवाले पहले मुस्लिम बन गए हैं.
अमेरिकी सीनेट ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी जाहिद कुरैशी की न्यू जर्सी के जिला अदालत में ऐतिहासिक नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. मंजूरी के साथ जाहिद कुरैशी देश के इतिहास में पहला मुस्लिम फेडरल जज बनने का रास्ता साफ हो गया. गुरुवार को हुए मतदान में 46 वर्षीय जाहिद के पक्ष में 81 मतदान पड़े जबकि विरोध में 16. वर्तमान में कुरैशी डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यू जर्सी के मजिस्ट्रेट जज पद पर तैनात हैं, लेकिन न्यू जर्सी के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज के तौर पर उनके शपथ ग्रहण के साथ एक नया इतिहास बन जाएगा. अमेरिका में पहली बार मुस्लिम फेडरल जजMore Related News
