
अमेरिका ने 8 बार जीता है Miss Universe खिताब, जानें कितनी बार भारत ने जीता?
AajTak
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हरनाज की जीत, भारत की तीसरी जीत है. उनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय थीं. सुष्मिता ने 18 साल की उम्र में भारत को यह गौरव दिलाया था. छह साल बाद 22 वर्षीय लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर दूसरी बार भारत को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई.
सौंदर्य प्रतियोगिता के सबसे प्रतिष्ठित मंच पर भारत ने 21 साल बाद फिर अपना परचम लहराया है. 21 वर्षीय हरनाज संधू ने सालों के इंतजार को आखिरकार खत्म किया और मिस यूनिवर्स का ताज वापस भारत ले आई हैं. उन्होंने पराग्वे की नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को हराकर यह खिताब जीता है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












