)
अमेरिका ने लाखों लोगों को किया ये Email, कहा- तुरंत...
Zee News
America Department of Homeland Security (DHS): यूक्रेन के लोगों को ट्रंप के पूर्ववर्ती जो बाइडन के प्रशासन के तहत पैरोल का दर्जा मिला था. ट्रंप ने इस कार्यक्रम को रद्द करने का वादा किया है. उन्होंने पहले ही लगभग 530,000 वेनेजुएला, क्यूबा और हैती के लोगों की पैरोल स्थिति रद्द कर दी है.
America email mistakely ukrainian: अमेरिका में वैध रूप से रह रहे करीब 240,000 यूक्रेनियन गुरुवार (3 अप्रैल) को तब हैरान रह गए, जब उन्हें होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) से एक ईमेल मिला. मैसेज में यह था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने उनकी पैरोल स्थिति को रद्द कर दिया है, जिसका अर्थ है कि उन्हें खुद देश से बाहर चले जाना चाहिए.
More Related News
