
अमेरिका ने कहा- फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन डिलीवर करने के लिए भारत से हरी झंडी मिलने का इंतजार
ABP News
अमेरिका विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम जो वैक्सीन अन्य देशों को भेज रहे हैं, वही वैक्सीन भारत को भेजे जाने के लिए भारत सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका ने कहा है कि वह कोरोना वैक्सीन पर भारत सरकार की ओर से हरी झंडी का इंतजार कर रहा है. अमेरिका विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम जो वैक्सीन अन्य देशों को भेज रहे हैं, वही वैक्सीन भारत को भेजे जाने के लिए भारत सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, "भारत सरकार से हरी झंडी मिलने पर हम उन टीकों को तेजी से भेजने के लिए तैयार हैं." नेड प्राइस ने कहा ने कहा कि अमेरिका के टीके पाकिस्तान, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश तक पहुंच चुके हैं. लेकिन भारत के लिए, इसमें समय लग रहा है क्योंकि आपातकालीन आयात के लिए कुछ कानूनी बाधाएं हैं.More Related News
