
अमेरिका ने ईरान समर्थित लड़ाकों पर इराक़-सीरिया सीमा पर किया हमला
BBC
अमेरिका का कहना है कि उसने इराक़ और सीरिया में ये कार्रवाई इराक़ में अमेरिकी लोगों और सुविधाओं पर हुए ड्रोन हमले के जवाब में की हैं.
अमेरिका का कहना है कि उसने ईरान समर्थित लड़ाकों पर हमले किये हैं. अमेरिका रक्षा विभान ने एक बयान में कहा है कि उसने इराक़ और सीरिया में ये कार्रवाई इराक़ में अमेरिकी लोगों और सुविधाओं पर हुए ड्रोन हमले के जवाब में की हैं. पेंटागन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इराक़-सीरिया सीमा पर हमले के आदेश दिये थे. उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका ने जो भी कार्रवाई की है वो अपने क़ानून के दायरे में और आत्मरक्षा के लिए की है. वहीं इराक़ी बॉर्डर गार्ड्स का कहना है कि इस हमले में सशस्त्र बल के कम से कम चार लोग मारे गए हैं. इससे पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने फ़रवरी महीने में हमले का आदेश दिया था. पेंटागन ने रविवार को घोषणा की कि उसने इराक़-सीरिया सीमा पर, ईरान समर्थित गुटों के हमले के जवाब में, टार्गेटड हमले किये. इस सीमित और लक्षित हमले में सशस्त्र बल के कम से कम पांच लड़ाके मारे गए हैं.More Related News
