
अमेरिका की वो जगह जहां महात्मा गांधी की अस्थियां रखने का दावा किया जाता है
BBC
भारत के बाहर शायद कैलिफ़ोर्निया ही एकमात्र ऐसी जगह जहां के एक आध्यात्मिक स्थल के बारे में दावा किया जाता है कि महात्मा गांधी की अस्थियों की राख का एक हिस्सा उनके पास रखा गया है. पूरा ब्योरा यहाँ जानिए.
74 साल पहले आज ही के दिन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी.
भारत के बाहर शायद कैलिफ़ोर्निया ही एकमात्र ऐसी जगह जहां के एक आध्यात्मिक स्थल के बारे में दावा किया जाता है कि महात्मा गांधी की अस्थियों की राख का एक हिस्सा उनके पास रखा गया है.
हॉलीवुड से कुछ ही मिनट की दूरी पर गांधी वर्ल्ड पीस मेमोरियल स्थित है. परमहंस योगानंद ने साल 1950 में इसे बनवाया था. यह समंदर के दृश्य के साथ हरे-भरे बगीचों और झरनों के बीच स्थित है.
और यहाँ चीन का एक प्राचीन पत्थर का ताबूत है जिसमें कथित तौर पर महात्मा गांधी की राख पीतल और चांदी के बॉक्स में है.
साल 1948 में महात्मा गांधी के अंतिम संस्कार के बाद, उनकी राख को 20 से अधिक हिस्सों में बांट दिया गया था और पूरे भारत में भेज दिया गया ताकि देशभर के लोग उनके निधन का शोक मना सकें. राख के कुछ हिस्से देश के बाहर भी भेजे गए थे.
