
अमेरिका की वित्त मंत्री ने की निर्मला सीतारमण से की बात, कोरोना के खिलाफ भारत की भूमिका की सराहना की
NDTV India
अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन (Janet Yellen) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से फोन पर बातचीत कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम साझेदार के तौर पर भारत की भूमिका की सराहना की और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की.
अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन (Janet Yellen) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से फोन पर बातचीत कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम साझेदार के तौर पर भारत की भूमिका की सराहना की और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की. इस साल जनवरी में अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री (Janet Yellen) के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद येलेन ने सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से पहली बार फोन पर बात की है. अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा, ‘‘फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने Covid-19 महामारी से दुनिया के मजबूती से उबरने में सहयोग देने, असमानता का मुकाबला करने और साहसिक जलवायु एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की मंशा जताई.''More Related News
