)
अमेरिका का बड़ा गेम! अब नीदरलैंड में बनेगी मौत की मिसाइल AMRAAM, चीन-रूस की उड़ेगी नींद
Zee News
AMRAAM missiles to be manufactured in Netherlands: नीदरलैंड में अमेरिकी रक्षा कंपनी अमराम एयर-टू-एयर मिसाइल का बनाना चाहती है, जिसके लिए अमेरिकी सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह नीदरलैंड के लिए बड़ी खबर है. इससे तकनीकी रूप से नीदरलैंड शक्तिशाली होगा. साथ मिसाइल उत्पादन भी बढ़ेगा.
AMRAAM missiles to be manufactured in Netherlands: जियोपॉलिटिक्स दुनिया भर में तेजी से बदल रही है. रूस और चीन अमेरिका की पूरी दुनिया में घेरा बंदी कर रहे हैं. वहीं अमेरिका दोनों को एक साथ जवाब देने के लिए तैयार है. इसलिए अमेरिका नाटो देशों को घातक हथियारों से लैस कर रहा है. इस दिशा पहला अहम कदम अमेरिका ने उठाया है. इसके तहत अब नीदरलैंड में AMRAAM मिसाइल का प्रोडक्शन होगा.
More Related News
