
अमूल के बाद मदर डेयरी का दूध भी हुआ महंगा, इतनी बढ़ गई 1 लीटर दूध की कीमत
Zee News
Mother Dairy milk becomes costlier by Rs 2: मदर डेयरी के सूत्रों ने मीडिया से कहा कि, 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
नई दिल्ली: Mother Dairy milk becomes costlier by Rs 2: अमूल दूध (पैक) की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के कुछ दिनों बाद, दिल्ली के प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने भी शनिवार को 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है.More Related News
