
अमरोहा: NH-9 पर यात्रियों से भरी बस में तोड़फोड़, कई घायल, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
अमरोहा में एनएच 9 पर सवारियों से भरी एक बस पर हमला हुआ है. हमले के दौरान कई यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अमरोहा. नेशनल हाइवे 9 पर यात्रियों से भरी बस में अचानक हमला हो गया. हथियारों से लैस बदमाशों ने बस में तोड़फोड़ की. इस घटना में कई यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस पंजाब से हरदोई आ रही थी. बस पर हमले की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. बस पर हमला क्यों हुआ इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि एक ढाबे पर बस रुकी थी. जब बस अमरोहा के गजरौला थाना इलाके में पहुंची तो हाइवे पर पीछे से आये बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले के बाद बस में चीख पुकार मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.More Related News
