अभिनेता अर्जुन कपूर ने खरीदी ₹ 13 लाख की डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो
NDTV India
अभिनेता अर्जुन कपूर ने हाल ही में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो खरीदी है, जिसे वो आमतौर पर वीकेंड पर चलने की कोशिश करेंगे
अभिनेता अर्जुन कपूर निश्चित रूप से अपने वहनों से प्यार करते हैं और अर्जुन कपूर ने पिछले कुछ सालों में कई नए वहनों को अपने गैरेज में जगह दी है. जिसके बारे में हमने आपको समय समय पर बताया है. अभिनेता के पास कई SUVs है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कपूर को बाइक्स से लगाव हो गया है. अभिनेता ने हाल ही में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो खरीदी है, जो उनकी गैरेज में सबसे नया वाहन है. अर्जुन कपूर ने अपनी पहली फिल्म इश्कजादे के लिए मोटरसाइकिल चलना सीखा था, जिसमें उन्हें यज़्दी मोटरसाइकिल चलनी थी. भारत के वह दूसरे अभिनेता है जिसने स्क्रैम्बलर 1100 प्रो खरीदी है इससे पहले शाहिद कपूर स्क्रैम्बलर 1100 को खरीदा चुके है.
More Related News