
अब Google रखेगा आपको Fit, लॉन्च किया Paced walking फीचर
Zee News
मौजूदा समय में अधिकतर लोग फिटनेस के लिए तमाम टेक गैजेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. खुद को फिट रखने के लिए वह रोजाना का लक्ष्य सेट करते हैं. टेक गैजेट उनको टारगेट हासिल करने में मदद करते हैं. Google ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में अधिकतर लोग फिटनेस के लिए तमाम टेक गैजेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. खुद को फिट रखने के लिए वह रोजाना का लक्ष्य सेट करते हैं. टेक गैजेट उनको टारगेट हासिल करने में मदद करते हैं. Google ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर को Paced walking फीचर नाम दिया गया है. Google का Paced Walking फीचर Google Fit पर उपलब्ध रहेगा. Paced walking फीचर Google का यह Paced walking फीचर आपके फिटनेस लक्ष्यों को पूरा करने में मददगार होगा. इस फीचर की मदद से आप अपनी चुनी हुई वॉकिंग स्पीड पर वॉक कर सकते हैं. इसके बाद सुविधानुसार आप वॉक स्पीड बढ़ा सकते हैं.More Related News
