
अब हिंदी में इस्तेमाल कर पाएंगे JioMeet, जल्द इन 5 भाषाओं में भी होगा Available
Zee News
JioMeet ने अपने यूजर्स के लिए नई सुविधा का ऐलान किया है. अब JioMeet हिंदी में भी उपलब्ध होगा. यहीं नहीं यह पांच अन्य भाषाओं में भी यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा.
नई दिल्ली: JioMeet ने अपने यूजर्स के लिए नई सुविधा का ऐलान किया है. अब JioMeet हिंदी में भी उपलब्ध होगा. यहीं नहीं यह पांच अन्य भाषाओं में भी यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा. इसके अलावा इस वीडियो कांफ्रेंसिंग App में नया Webinar फीचर भी लाया जा रहा है जिसके द्वारा यूजर्स अपने बैकग्राउंड को ब्लर कर सकेंगे. बैकग्राउंड को ब्लर करने का फीचर कमोबेश सारे वीडियो कांफ्रेंसिंग एप में है. प्लान कर पाएंगे Meeting JioMeet में आप मेन्यू आईटम के द्वारा मीटिंग को प्लान और कंट्रोल कर सकेंगे. इसका फायदा हिंदी यूजर्स को काफी होगा. इसके अलावा यह मराठी, गुजराती, तमिल, कन्नड़ और तेलगू भी उपलब्ध होगा.More Related News
