
अब भारत ही नहीं, इन 2 'दुश्मन' टीमों से क्रिकेट के मैदान पर बदला लेगा पाकिस्तान: रमीज राजा
Zee News
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से टीम इंडिया (Team India) की राइवलरी 70 साल से भी ज्यादा पुरानी है, लेकिन इस 'जेंटलमैन गेम' में पाक ने अपने 2 नए 'दुश्मन' तलाश लिए है.
इस्लामाबाद: पीसीबी (PCB) के नए चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के बाद इंग्लैंड (England) के भी पाकिस्तान (Pakistan) में खेलने से इनकार करने बाद भारत की तरह ये टीमें भी अब उसके निशाने पर आ गई हैं. "We can confirm that the Board has reluctantly decided to withdraw both teams from the October trip."
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि लगता है कि ‘पश्चिमी ग्रुप’ लामबंद हो गया है तथा उनकी टीम का मेन टारगेट अब तीन टीमों को हराना होगा. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘पहले एक टीम हमारे निशाने पर होती थी, हमारा पड़ोसी (भारत), अब इसमें 2 और टीमें जुड़ गईं हैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड.’
