
अब पटना में भी मेदांता अस्पताल, नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, कहा- अब बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी
ABP News
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने डॉ.नरेश त्रेहान से कहा है कि जल्द से जल्द कैंसर का इलाज भी यहां शुरु करा दीजिए क्योंकि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की इच्छा थी कि यहां कैंसर का अस्पताल होना चाहिए.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को पटना के कंकड़बाग में नवनिर्मित जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही अब जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इन पेशेंट-सर्विस की शुरुआत हो गई, अब मरीज यहां भर्ती होकर अपना इलाज करा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने पूरे अस्पताल का मुआयना किया. वहीं, सीईओ डॉ.पंकज साहनी ने इस दौरान उन्हें अस्पताल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.
काफी पहले से प्रयास जारी था
More Related News
