
‘अब त हमन के इहे इंतजार बा कि बुलडोजर आवे और हमन के घर में दबा के मुआ दे’
The Wire
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले के शंकर पटखौली और महराजगंज ज़िले के सोहवल गांवों में प्रशासन की तरफ़ से अवैध क़ब्ज़े का आरोप लगाते हुए क़रीब 50 परिवारों को घर छोड़ने और हज़ारों रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया है.
कुशीनगर: कुशीनगर और महराजगंज जिले के दो गांवों में कई पीढ़ियों से रह रहे करीब चार दर्जन लोग अपने घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की दहशत के साए में जी रहे हैं. दोनों जगहों पर इन लोगों को ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप लगाते हुए जुर्माना भरने और जगह खाली करने की नोटिस दिया गया है. तमाम कोशिशों के बावजूद इन गरीब परिवारों को कोई राहत नहीं मिली है.
कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील के शंकर पटखौली गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों को दो माह पहले तसीलदार की ओर से नोटिस मिली कि ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने के कारण वे जुर्माना भरे और जगह खाली कर चले जाएं. यह नोटिस मिलते ही लोगों को समझ में ही नहीं आया कि बाप-दादा के समय से रह रहे ये लोग कैसे अवैध कब्जेदार हो गए.
इन दोनों महीनों में इन लोगों ने तहसील से लेकर स्थानीय विधायक और गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय तक काफी भागदौड़ की लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. क्षेत्रीय विधायक ने कह दिया कि उनका घर टूटेगा ही, वहीं, सीएम के कैंप ऑफिस ने फरियाद सुन ग्रामीणों को वापस भेज दिया.
इसी बीच, तहसील से रोज आ रहे राजस्वकर्मियों की धमकी-चेतावनी से डरकर एक महिला ने अपनी झोपड़ी खुद उजाड़ दी जबकि एक रिहाइश को राजस्वकर्मियों ने ध्वस्त कर दिया.
