
अब कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं घुस सकेंगे पंजाब में, नई पाबंदियों में बंद रहेंगे बार और जिम
NDTV India
पंजाब के गृहविभाग द्वारा सभी उपायुक्तों तथा जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे गए निर्देशों के अनुसार, मौजूदा प्रतिबंधों के साथ-साथ लागू की गईं ये पाबंदियां 15 मई तक प्रभावी रहेंगी. सभी धार्मिक स्थल शाम को 6 बजे बंद हो जाएंगे, और उनमें किसी भी वक्त भीड़ नहीं की जा सकेगी. निर्देशों के अनुसार, गलियों में सामान बेचने वाले सभी वेंडरों का RT-PCR टेस्ट होगा, तथा सब्ज़ी मंडियों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
पंजाब में कोरोनावायरस के बढ़ते कहर से निपटने के लिए रविवार को घोषित की गई नई पाबंदियों के अनुसार, अब हवाईमार्ग, रेल या सड़कमार्ग से पंजाब में प्रवेश करने वालों को COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा, राज्य में सिनेमाहॉल, बार तथा जिन बंद रहेंगे, और रेस्तराओं में बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी.More Related News
