
अब कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत? सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती
Zee News
Dilip Kumar health update: दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के बाद से ही फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं. इस बीच दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से परिवार ने ट्वीट कर उनकी सेहत से संबंधित जानकारी फैन्स के साथ साझा की है.
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. करीब 10 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. Dilip Saab has been admitted to Hinduja Hospital, Khar to address medical issues related to illness which are frequently expected in a 98 year old. Your love and prayers are truly appreciated by Saab- Faisal Farooqui उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के बाद से ही फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं. इस बीच दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से परिवार ने ट्वीट कर उनकी सेहत से संबंधित जानकारी फैन्स के साथ साझा की है. ट्वीट में लिखा, 'दिलीप साब को उम्र संबंधित समस्याओं के चलते खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ये समस्याएं 98 साल की उम्र में अपेक्षित हैं. दिलीप साब आप सभी के प्यार और प्रार्थना की सराहना करते हैं- फैसल फारूकी'More Related News
