
अब इस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया
ABP News
DA Hike in Rajasthan: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए दिन में राहत की ख़बर आई. उनके महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी पर लगी रोक हटाने का फ़ैसला किया गया है.
DA Hike in Rajasthan: कोरोना महामारी और बढ़ती महंगाई के बीच राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लोगों को राहत देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने का बुधवार को ऐलान किया. राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला किया गया है. 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह दर मान्य होगी. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना की इस कठिन परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों को संबल देने हेतु इस फैसले पर राज्य सरकार लगभग 4000 करोड़ रुपये सालाना खर्च करेगी.More Related News
