अब इतनी बदल गईं सलमान खान पर डोरे डालने वाली 'रीटा', नया लुक देखकर पहचान नहीं पाएंगे!
ABP News
साहिला चड्ढा (Sahila Chaddha) ने फिल्म 'शीला' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्होंने तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया था.
बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां आईं जिन्होंने शुरुआत तो बड़ी फिल्मों से की लेकिन इसके बाद वो ऐसी गुमनामी में खोयीं कि कोई नहीं जान पाया कि वो आखिर गई कहां? ऐसी ही एक अभिनेत्री थीं साहिला चड्ढा (Sahila Chaddha) जिन्होंने हम आपके हैं कौन में सलमान खान के साथ काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने रीटा का किरदार निभाया था जो सलमान पर डोरे डालती हैं.
इसके अलावा भी वह बड़े सितारों जैसे जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के साथ नजर आईं थीं लेकिन उनका करियर उस मुकाम पर नहीं पंहुचा जिसकी उम्मीद की जा रही थी. आपको बता दें कि साहिला ने फिल्म शीला से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्होंने तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया था.