
अफ़ग़ान बोहरान पर PM मोदी ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, विदेश मंत्रालय को दिया ये आदेश
Zee News
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में पैदा बोहरान के बाद से ही भारत वहां फंसे भारतीय शहरियों और अफगानों को निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. काबुल से रोज़ाना दो उड़ानें संचालित करने की इजाज़त दी गई है.
नई दिल्ली: पड़ोसी देश अफगानिस्तान में पैदा हुए बोहरान पर बातचीत के लिए मरकज़ी हुकूमत ने 26 अगस्त को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के निकालने के सिलसिले में मरकज़ी हुकूमत की तरफ से किए गए कोशिशों की विपक्षी पार्टियों को जानकारी फरामह की जएगी. मीटिंग में इस बारत पर भी चर्चा होगी कि तालिबान के साथ भारतीय हुकूमत कैसे मामलात को संभालेगी. In view of developments in Afghanistan, PM has instructed that MEA brief Floor Leaders of political parties. वहीं, वज़ीरे आज़म मोदी ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह दोनों सदनों की सभी सियासी पार्टियों के सांसदों को अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी दे. ये जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्वीट कर दी है. Minister of Parliamentary Affairs will be intimating further details.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









