
अफ़ग़ानिस्तान में महिला कार्यकर्ताओं के ग़ायब होने पर तालिबान की सफ़ाई
BBC
पिछले हफ़्ते काबुल से दो महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के ग़ायब होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ़िक्र बढ़ी है.
अफ़ग़ानिस्तान में महिला कार्यकर्ताओं ने इस हफ़्ते तालिबान के एक राजनयिक प्रतिनिधिमंडल से नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में मुलाक़ात की और उनसे महिलाओं को सुरक्षा देने और उनके अधिकारों को बहाल करने की अपील की गई.
पिछले हफ़्ते काबुल से दो महिला अधिकार कार्यकर्ता के गायब होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ़िक़्र बढ़ी है, हालांकि तालिबान ने कहा है कि महिलाओं को उन्होंने अगवा नहीं किया है और महिलाओं के अधिकारों के हनन के आरोप बेबुनियाद हैं.
देखिए अफ़ग़ानिस्तान के सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के उप मंत्री ज़बीहुल्लाह मुजाहिद से बीबीसी संवाददाता क्वेंटिन सोमरविल द्वारा की गई यह बातचीत.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
