
अफ़ग़ानिस्तान में भारत के निवेश पर बोली पाकिस्तानी सेना- उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
कहा जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की जीत से पाकिस्तान काफ़ी उत्साहित है.
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में भारत ने जो भी निवेश किया था उसका सिर्फ़ एक ही मक़सद था, पाकिस्तान को नुक़सान पहुँचाना. अख़बार 'नवा-ए-वक़्त' के अनुसार पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ़्तिख़ार ने शनिवार को सेना मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के सियासी नेतृत्व, उनकी सेना और उनके ख़ुफ़िया विभाग के लोगों के दिमाग़ में ज़हर भरने का काम किया था." "अफ़ग़ानिस्तान में भारत का बहुत ही नकारात्मक रोल रहा है. पाकिस्तान को नुक़सान पहुँचाने के लिए एनडीएस (अफ़ग़ानिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी) ने रॉ (भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी) की मदद की." पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान में हुए चरमपंथी हमलों के पीछे भी भारत और अफ़ग़ानिस्तान का हाथ है. उनका कहना था, "डासू, लाहौर और क्वेटा में हुए हमले एनडीएस और रॉ की गठजोड़ की वजह से हुए."More Related News
