अफ़ग़ानिस्तान में भरा पड़ा है सोना और तांबा, तालिबान के राज में किसे मिलेगा ये ख़ज़ाना
BBC
तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर नियंत्रण से पहले भारत और चीन ने इसमें दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. नज़रें अब तालिबान पर होंगी.
अफ़ग़ानिस्तान में ज़मीन के नीचे दबी अथाह संपदा पर दुनिया की नज़र है. वहाँ सोना, तांबा और बहुत कम मिलने वाला लिथियम मौजूद है. एक अनुमान के मुताबिक़ इनकी क़ीमत एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है, लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि तालिबान के देश पर क़ब्ज़े के बाद इस संपदा पर किसका अधिकार होगा. अमेरिका ने जैसे ही अपने 20 साल के अभियान को ख़त्म कर वापस जाने का फ़ैसला किया, तालिबान ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. सालों तक युद्ध के हालात झेल चुके इस देश में सत्ता पर एक बार फिर तालिबान काबिज़ है, लेकिन क्या यहाँ मौजूद प्राकृतिक संपदा, मानव संसाधन और भौगोलिक स्थिति का फ़ायदा तालिबान उठा पाएगा. सोवियत और अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा है कि अफ़ग़ानिस्तान की पहाड़ियों और घाटियों में तांबा, बॉक्साइट, लौह अयस्क के साथ-साथ सोना और मार्बल जैसे कई क़ीमती खनिज पदार्थ मौजूद हैं. हालाँकि अभी तक अफ़ग़ानिस्तान इनकी खुदाई कर इन्हें बेच नहीं पाया है, इनसे होने वाली कमाई से लोगों की ज़िंदगियों में बदलाव आ सकता है. भारत, ब्रिटेन कनाडा और चीन के निवेशकों ने वहाँ कई एग्रीमेंट पर दस्तख़त किए, लेकिन किसी ने भी खनन शुरू नहीं किया.More Related News