
अफ़ग़ानिस्तान: पंजशीर में तालिबान के ख़िलाफ़ किसने छेड़ा गोरिल्ला युद्ध
BBC
अफ़ग़ानिस्तान पर पिछले साल तालिबान का नियंत्रण हो गया, लेकिन उत्तर के पंजशीर प्रांत में तालिबान के ख़िलाफ़ गुस्से की आग अभी भी जल रही है.
अफ़ग़ानिस्तान में शासन चला रहे तालिबान पर उत्तरी क्षेत्र पंजशीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं. पंजशीर प्रांत में तालिबान शासन के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है.
पंजशीर के एक स्थानीय बाशिंदे ने बीबीसी को बताया कि उनके निहत्थे बुज़ुर्ग रिश्तेदार को तालिबान समूह ने गोली मारी जिन्होंने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर बीते साल अगस्त में क़ब्ज़ा कर लिया था.
एक अन्य बाशिंदे ने बताया कि उनके पड़ोसी को तालिबान के लोग तब तक पीटते रहे जब तक वो बेहोश ना हो गए.
हालांकि तालिबान के एक स्थानीय प्रवक्ता ने मानवाधिकार उल्लंघन या किसी भी शख़्स के मारे जाने की बात से इनकार किया है.
पंजशीर में जारी लड़ाई फ़िलहाल स्थानीय स्तर पर ही चल रही है और ऐसा नहीं लगता कि इसके ज़रिए मुल्क पर तालिबान के नियंत्रण को चुनौती दी जा रही है. लेकिन सत्ता में आने के बाद तालिबान को यहीं से लगातार सशस्त्र विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
