
अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान ने किया पंजशीर घाटी को घेरने का दावा, विरोधी बोले- यहां से दूर रहना
BBC
तालिबान ने कहा है कि उसने उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में जमा हुए अपने विरोधियों से हारे हुए कुछ इलाक़े वापस ले लिए हैं. लेकिन गठबंधन ने तालिबान को पंजशीर से दूर रहने की चेतावनी दी है.
अफ़ग़ानिस्तान की पंजशीर घाटी को लेकर तालिबान और उसकी विरोधी ताक़तों ने अलग-अलग दावे किए हैं. तालिबान ने पंजशीर घाटी को घेरने की जानकारी दी है तो विरोधी ताक़तों ने उसे इस इलाक़े से दूर रहने की चेतावनी दी है. अफ़ग़ानिस्तान की पूर्व सरकार के समर्थन वाली सेना और तालिबान ने पंजशीर घाटी को लेकर बातचीत जारी होने की जानकारी भी दी है. तालिबान के प्रवक्ता ज़बिउल्लाह मुजाहिद ने पंजशीर घाटी को तीन तरफ से घेरे जाने की जानकारी दी और ट्विटर पर लिखा, "अमीरात मामले को शांति के साथ सुलझाना चाहता है. " तालिबान ने राजधानी काबुल समेत अफ़ग़ानिस्तान के ज़्यादातर हिस्सों पर कब्ज़ा कर लिया है लेकिन पंजशीर घाटी अब तक तालिबान के पहुंच से दूर रही है. हालांकि, सोमवार को तालिबान के बाहर भी तालिबान का विरोध होने की रिपोर्टें मिली हैं. क्या तालिबान का मुकाबला कर पाएगी अफ़ग़ानिस्तान की पंजशीर घाटी?More Related News
